28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

​सीतापुर के गोदलामऊ ब्लाक में 13 ग्राम पंचायतो में  जमकर लाखो रुपयों का मनरेगा स्वछता भारत मिशन व् जीपीडीपी योजना में  हुआ जम कर बन्दर बाट !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।

यूपी के सीतापुर ब्लाक गोदलामऊ के 13 ग्राम पंचायतों में जमकर सरकारी धन का हुआ बन्दर बाट , वित्तीय 2016,17 एक वर्ष पूर्व में सीतापुर जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी द्वारा समित गठन की जिसमे उप कृषि निदेशक श्री विनोद कुमार यादव व् सहायक अभियन्ता डी0आर0डी0ए0 एके सिंह ने जांच की  जाँच आख्या  में काफी अनिमित्यांऐ सामने आई मगर अधिकारियो ने दबा दी जाच आख्या की फाइले , जिसमे जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र सिंह  ने बताया फाइल तलाश की जा रही है .मगर सवाल ये उठता है  की आखिर जाँच आख्या को दबाया गया क्यों गया ?.ये भी सवाल उठता है. की 4 ग्राम पंचयतो की जांच आख्या सामने होने के बाउजूद ग्राम पंचायत अधिकारी अभय प्रताप दीपक  व ग्राम प्रधानों पे क्यों कार्यवाही नही की गई और सबसे बड़ा सवाल उठता है  जाँच आख्या गई तो कहाँ कई  ।
लाखों रुपयो का अधिरियो गवन कर आपस में बन्दर बाट कर लिया जिसमे मनरेगा, जीपीडीपी व स्वछता मिशन में लाखो रुपयों का   घोटाला किया गया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें