28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

​सीतापुर कोतवाली के चन्द कदमो की दुरी पे लुटोरो ने किया ट्रिपल मर्डर !


सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर शहर कोतवाली   कप्तान बंगले के एरिया में एक व्यापारी दम्पत्ति एवम उसके बेटे की अज्ञात बदमाशों ने लूट में असफल रहने पर गोली मारकर हत्या कर दी।   इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है।  । वहीं वारदात की सूचना के बावजूद पुलिस के काफी देर में पहुंचने से पुलिस के विरुद्ध स्थानीय नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है।मौके पे आलाधिकारी मौजूद थे , जानकारी के मुताबिक शहर के प्रतिष्ठित दाल व्यवसायी सुनील जायसवाल  चर्च रोड सिविल लाइन्स के निवासी हैं। 

आज रात करीब 8:30 बजे वह राजा बाजार स्थित अपनी दुकान को बंद करके अपने घर पहुंचे थे। तभी दो बाइको पर सवार करीब आधा दर्जन हथियारो से लेस  बदमाशों ने लूट करने के इरादे से उन पर हमला कर रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। शोर सराबा सुनकर उनकी पत्नी कामिनी व पुत्र ऋतिक घर के बाहर आ गए। तभी बदमाशों ने गोली चला दी। जिससे सुनील व उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बदमाशों की गोली का शिकार बने ऋतिक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि इससे पूर्व भी सुनील को उनके घर के सामने ही बदमाशों ने आंख में मिर्च झोंक कर लूटने का प्रयास किया था। लेकिन बदमाश अपने मंसूबे में सफल नहीं हो  पाए थे। वही परिवार के सदस्यों से पूछ तांछ में बताया की और कोई भी दुश्मनी या रंजिस नही थी 

बस एक बार पहले भी बदमाश नाकाम हो चुके थे रूपये छीनने में

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें