सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध सफेद चाँदी कही जाने वाली बालू का खनन करने वाले खनन माफिया पुलिस की सख्ती के बावजूद भी अपनी मनमानी करने में लगे है । खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े पुलिस की आंखों में धूल झोखने से भी नही चूक नही रहे है ।गोंदलामऊ क्षेत्र के खनन माफिया ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक नया नायाब तरीका अपनाया है जिसका एक नजारा सोमवार दिनाँक 16/10/2017 को दिन में करीब 3:30 बजे देखने को मिला गोंदलामऊ चौकी इंचार्ज दिवाकर सरोज व हमराही मुकेश कुमार गस्त कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर एसआई दिवाकर सरोज व हमराही मुकेश कुमार मौके पर पहुचकर गौरिया नारायणपुर से तोकलपुर की तरफ जा रही अवैध खनन की ट्रेक्टर ट्रॉली जा रही थी टैक्टर ट्राली को मौके पर ही पकड़ लिया खनन माफियो ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बालू के ऊपर चारा डाल कर लिए जा रहे थे जिससे पुलिस को पता न चल सके । मौके पर पहुचे एस आई दिवाकर सरोज व हमराही मुकेश के रुकवाने पर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर मौके से फरार हो गया ।
इस सम्बन्ध में संदना थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को अज्ञात में सीज करने की कार्यवाही की गई है व थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह का कहना है कि जब तक मैं संदना थाना अध्यक्ष हूँ औरअवैध बालू खनन नही चलने देगे ।