सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
खैराबाद में लगभग दर्जन भर खम्भो की हालत जर्जर
किसी भी वख्त गिर सकते है बिजली के खम्भे और हो सकता है एक बड़ा हादसा
जी हा जब पत्रकार आज़म खान ने जब खैराबाद के खम्भो का सर्वे किया तो देखा के लगभग एक दर्जन से भी ज़्यादा खंभों की हालात ऐसी थी की वह किसी भी वख्त गिर सकते है ।
हैरत की बात यह है की इन जर्जर खमभो में कुछ तो ऐसे है जिनपे ग्यारह हज़ार लाइन का तार खीचा है । और आस पास लोगो के घर ,दुकान , व् प्राइमरी स्कुल भी है ।
यदि यह खम्भा गिरता है तो हज़ारो लोगो की जान भी जा सकती है ।पास में रहने वाले लोगो ने बताया के भैया जो भी आता है बस देख कर चला जाता है । पर अभी तक किसी ने खम्भा बदलवाने या इसी खम्भे को सही करने के लिए कोई कार्य नहीं किया ।
जिस में मोहल्ला शेखसराय , इदरीस की बेकरी के पास , एक नया खम्भा तो लगाया गया पर पुराना वाला नहीं उतरा गया वह पुराना खम्भा एक पेड़ में तार के सहारे अटका है , तथा थोडा आगे बढ़े तो सलीम की दुकान के पास एक खम्भा निचे से गल गया है , फिर बड़े मख़दूम साहब की मज़ार की तरफ जाने वाले रस्ते में दो ग्यारह हज़ार लाइन के खम्भे भी गल गए है
और कस्बे में कई ऐसे खम्भे है जो तारो के सहारे से रुके हुवे है । और कई ऐसे खम्भे भी है जो धीरे धीरे एक तरफ झुके जा रहे है । ऐसे ही पुरे खैराबाद में लगभग दर्जन भर खंभों की हालत जर्जर हो चुकी है ।पर शासन तथा प्रशासन को इस से कोई फर्क नहीं पड़ता ।
यह शायद प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतज़ार है।