28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​सीतापुर “गरीबों की सेवा करना ईश्वर की सेवा करना है ,विधायक सुनील वर्मा !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विपिन अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

विकास खंड लहरपुर में प्रधान संघ द्वारा हुआ भव्य कंबल वितरण समारोह

हरगांव विधायक सुरेश राही ने भी की कार्यक्रम में भागीदारी

लहरपुर सीतापुर 

गरीबों की सच्चे दिल से सेवा करने से ही सभी को वास्तविक सुख का एहसास हो सकता है जो भी व्यक्ति जरूरतमंद लोगों कि मन वाणी व  कर्म के  द्वारा यथा संभव मदद करने के लिए आगे हाथ बढ़ाता है सच्चे मायनो में वही सच्चा समाजसेवी होता है उक्त उद्गार विकास खंड कार्यालय परिसर में प्रधान सब द्वारा आयोजित विशाल कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लहरपुर विधायक सुनील वर्मा ने व्यक्त किए कार्यक्रम अतिथि विधायक हरगांव सुरेश राही ने भी इस पुनीत कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी आईएएस शशांक त्रिपाठी ने की विकासखंड परिसर में आयोजित प्रधान संघ संगठन द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा से 25 निर्धन ग्रामीणों को चयनित कर कुल 12 सौ कंबल वितरित किए गए कार्यक्रम के अंत में खंड विकास अधिकारी राबिया बेगम द्वारा सभी अतिथियों व निर्धन पात्र ग्रामीणों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर प्रमुख रुप से प्रधान संघ अध्यक्ष रमानिकेत सिंह तोमर सदस्य जिला पंचायत गण परमेश्वर भार्गव जेo डीo वर्मा उत्तम शर्मा पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज शुक्ला पूर्व ब्लाक प्रतिनिधि परसेंडी डॉक्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह बबलू उत्तम वर्मा मोईन खान रघुवीर शरण शुक्ला उर्फ नीलू पंकज वर्मा सोनू वर्मा राकेश वर्मा जय सिंह सुधाकर मिश्रा मनोज गुप्ता उर्फ मिंटू कमल किशोर मिश्रा अखिलेश दीक्षित अली अहमद अंसारी रतन लाल कमल राज अनूप सिंह मिंकू सिंह गोविंद गोपाल सिंह सहित विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधान सदस्य क्षेत्र पंचायत क्षेत्र व नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार गण आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण सिंह आचार्य ने किया।
निरधन पात्रों को कंबल देते विधायक सुनील वर्मा व उपजिलाअधिकारी शशांक त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी राबिया बेगम व अन्य लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें