यूपी के सीतापुर गोदलामऊ ब्लाक के 13 ग्राम पंचायतों में जमकर सरकारी धन का हुआ बन्दर बाट , वित्तीय 2016,17 पत्रांक सख्या 4253 एक वर्ष पूर्व में सीतापुर जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी द्वारा समित गठन की जिसमे उप कृषि निदेशक श्री विनोद कुमार यादव व् सहायक अभियन्ता डी0आर0डी0ए0 एके सिंह ने जांच की जाँच आख्या में काफी अनिमित्यांऐ सामने आई मगर अधिकारियो ने दबा दी ये जाच आख्या की फाइले , जिसमे जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र सिंह ने बताया फाइल तलाश की जा रही है मगर सवाल ये उठता है की आखिर जाँच आख्या को दबाया गया क्यों गया ?ये भी सवाल उठता है की 4 ग्राम पंचयतो की जांच आख्या में बिना बिल बाउचर के कार्य कराये गए हैण्डपम्पो की मरम्मति के नाम पे लाखो रूपये निकाल लिए गए सोलर लाइटों के नाम पे लाखों रूपये लुटे और घसूटे गए बिना टेंडर के 1 लाख के ऊपर के कार्य कराये गए है जब की डी ऍम सीतापुर के निर्देशानुसार बिना टेंडर कार्य अवैध माने जाये गे इतना सब हो जाने के बाउजूद भी जुम्मे दार अधिकारी इतना सब सामने होते हुए भी सेक्रेट्री अभय प्रताप दीपक व ग्राम प्रधानों पे कोई कार्यवाही नही की गई और सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की 9 ग्राम पंचायतो की जाँच आख्या गई तो कहाँ कई जब की बिकाश भवन के सभी बाबुओ को इस की अच्छाई भी पता है क्यों की इसमें काफी अनिमित्याये है ।
लाखों रुपयो का अधिरियो गवन कर आपस में बन्दर बाट कर लिया जिसमे मनरेगा, जीपीडीपी व स्वछता मिशन में लाखो रुपयों का घोटाला किया गया ।