सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने युवक-युवतियो को प्रमाण पत्र वितरित किये । विकास खंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत भिठौली के चित्रकूट स्थान पर स्थित ग्रामोद्योग संस्थान केंद्र क्षेत्र के युवक-युवतियो के लिए निःशुल्क रोजगार परक कोस॔ संचालन किया जाता है । केन्द्र पर युवक-युवतियो को रोजगार परक कोर्स सिलाई कढ़ाई व कम्प्यूटर आदि के कोर्सो का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । इसके साथ-साथ किसानो को जैविक खाद बनाने के गुर सिखाए जाते है ।आसपास गांवो के लोग कोस॔ का प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बन रहे है ।
रविवार को मंकरसक्रांति के अवसर पर संस्थान मे कोस॔ पूण॔ करने वाले युवक-युवतियो को प्रतिभा प्रमाण पत्र वितरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमे क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने 200 युवक – युवतियो को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि रोजगार परक कोर्स से युवक-युवतियो को स्वावलंबी बनाने मे बड़ी भूमिका अदा करते है । इस मौके पर क्षेत्र के आसपास के कई ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान सहित संस्थान के काय॔क॔ता मौके पर मौजूद रहे ।