28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​सीतापुर” घने कोहरे के कारण दो ट्रकों की आमने -सामने  भिड़ंत में एक घायल !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना अंतर्गत ओवरलोड गन्ने के ट्रक बेधड़क धडल्ले से  चल रहे है जिससे आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है लेकिन प्रशासन की अनदेखी व प्रकृति की मार से आज एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया ।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे के करीब  गोपालपुर भट्ठा चौराहे से महज चंद कदमो की दूरी पर कोहरे के चलते सिधौली की तरफ से आ रहे यूपी 27 T 3277  ट्रक व  सन्दना की तरफ से जा खाली जा  रहे यूपी 32 AN 6744  ट्रक एकदम आमने सामने आ गये संदना की तरफ से खाली जा रहे ट्रक ने सिधौली की तरफ से गन्ना लदे ट्रक को बचाने की कोसिस की लेकिन ट्रक की रफ्तार तेज होने के कारण ट्रक दूसरे ट्रक का किनारा छूते हुए रोड के किनारे बाए खंती में जा गिरा वही दूसरा ट्रक ने भी बचाने की पूरी कोसिस की लेकिन ट्रक के कोने में टक्कर लगने से व ट्रक में ओवरलोड गन्ना भरा होने के कारण ट्रक रोड के दूसरी तरफ़  दाहिने खंती में जा गिरा ।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा संदना पुलिस व 100 डायल पर भी दी गयी आनन फानन में सन्दना पुलिस बल व 100 डायल मौके पर पर पहुचे ।100 डायल के द्वारा बचाव कार्य किया गया व  सिधौली से आई 108 एम्बुलेंस के  द्वारा खाली  ट्रक के पास मिले आदर्श सिंह 32 पुत्र विशाल सिंह निवासी सेठमऊ थाना सतरिख जिला बाराबंकी को सिधौली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया हालत गंभीर होने के कारण उनको सीतापुर रिफर कर दिया गया है । बाकी घायलो का पता नही लगाया जा सका है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें