सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अलीनगर में बने शिव मंदिर को शनिवार की रात करीब बारह बजे चोरो ने निसाना बनाया
ग्रामीणों/मंदिर पुजारी ने आरोप लगाया कि घटमापुर निवासी शातिर चोरो ने शिव मंदिर में चोरी कर ली है ।
मंदिर के पुजारी बैजनाथ मंदिर के पड़ोस में रहते हैं ।मंदिर के पुजारी व ग्रामीणो ने उन सभी चोरो को चोरी करता देखा है
घटमापुर निवासी इन्द्रपाल यादव पुत्र रतनू व भूरे पुत्र रामबिलास शनिवार रात्रि मंदिर में घुस कर मंदिर का पीतल का लोटा ,पूजा की थाली ,ढाई किलो का घन्टा, दान पात्र, पूजा का सामग्री आदि चोरी कर ले गये । जब सुबह मंदिर के पुजारी बैजनाथ और ग्रामीण उनके घर गये तो चोर ने उनको भी खूब मारा पीटा और कहा जब हमने मंदिर में चोरी की है तो पुलिस में मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराओ जा के मेरे यहाँ क्या करने आये हो ।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष एस•पी•शुक्ला से बात की गई तो बताया कि मामलेकी तहरीर प्राप्त हुई है अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस भेजी गई है