सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर में ट्रैक्टर पलटने से घायल हुए दो व्यक्तियों को जब इलाज के लिए पीएचसी खुरवल लाया गया तो अस्पताल बंद मिला। इलाज के अभाव में दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति ने दम तोड दिया। संवेदनहीनता की हद तो तब हो गई जब केन्द्र प्रभारी डा. प्रेषित सिंह ने साफ साफ मामले की जानकारी होने से इंकार तक कर दिया। ग्रामीणों का मानना था कि डाक्टर मिलते तो शायद बच जाती मृतक की जान….। केन्द्र प्रभारी के बेबाक बोल- कहा मामले की मुझे नहीं है जानकारी….
पीएचसी खुरवल के लिए वैसे कोई नई बात नहीं है। वह आए दिन चर्चाओं में रहा है। इससे पूर्व भी पीएचसी खुरवल में कमीशन न देने पर गर्भवती महिला को इलाज करने से मना कर दिया गया था…। पीएचसी खुरवल में अधीक्षक लगातार लापरवाही बरत रहे है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं आखिर क्यो?
सवाल
आखिर कब ग्रामीणों को मिल सकेगा त्वरित स्वास्थ्य लाभ.