28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

​सीतापुर ट्रांसफार्मर को लगवाने के लिए वसूले जाते है प्रति घर 100 ,100 रूपये !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना पिसावां के अंतर्गत ग्राम नेवदिया में खराब ट्रांसफार्मर को बनवाने के लिए प्रत्येक घर से वशूले गए 100-100 रुपये देने के बाद भी दबंगों ने गरीब परिवार का कनेक्शन काट कर फेक दिया गया। बिजली बिभाग के जे ई ने विधायक जी के कहने पर जोड़ा परन्तु दबंग स्वामी दयाल पुत्र वैजनाथ ने पुनः काट दिया और महेंद्र पाल पुत्र डोरी लाल को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार द्वारा तहरीर देने के बावजूद पुलिस अनजान बनी हुई है।
जहाँ सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ  बिजली पानी की व्यवस्था को लेकर आये दिन अधिकारियो को कड़े निर्देश दिया करते है मगर विजली विभाग अपनी पुरानी रवैया बरकरार है 

ग्रामीणों से 100 रूपये प्रति घर वसूल कर ट्रांसफार्मर लगाया जाता है वही कुछ दबंग लोग कनेक्शन भी गरीबो के काट दिया जाता है ।


जब गरीब किसान का कनेक्शन काट दिया जाता है  तो पुलिस के पास जाके अपनी बात बताता है लिखित तहरीर देता है, तो थाना अध्यक्ष दबंग को ना तो बुलाते है ना ही कोई भी कार्यवाही करते है पुलिस की इस रवैये से पीड़ित को   कैसे मिलेगा न्याय

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें