सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर में कल देर रात दाल व्यवसायी दंपती समेत बेटे की हत्या के बाद पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करा के उनके परिजनों को सौपा जिसके बाद एक ही चिता पर माँ बाप और बेटा को आग दी गयी। तीनो मृतको को मुखाग्नि सुनील जायसवाल के भाई अनिल ने दी।
सीतापुर मे आज ग़मगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
सभी व्यपारियो ने अपनी अपनी दुकाने बन्द रखी पूरे सहर में सन्नाटा छाया रहा
पुलिस ने
तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के साथ घर लाया गया। जिसके बाद शमशान घाट ले जाया गया। जहाँ एक ही चिता पर लिटा कर तीनो को मुखाग्नि दी गयी। इस मौके पर पुलिस व् प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। कल रात हुए इस जघन्य हत्याकांड की जानकारी मृतक की बेटियों को मिलते ही वह सीतापुर पहुंची। मृतक सुनील के घर में अब बेटियों के सिवा कोई नहीं बचा। उनका रो रो कर बुरा हाल है। बेटियों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की अगर पुलिस सही समय पर मौके पर पहुंच जाता तो उनके माँ-बाप और भाई की मौत नहीं होती। बेटियों की मांग है कि घटना की गंभीरता से जाँच होनी चाहिए ताकि हत्यारे जल्द पकडे जा सके।
तिहरे हत्याकांड से जहाँ एक ओर शहर में सनसनी मची है।
वहीँ भाजपा सांसद राजेश वर्मा ने सीतापुर पुलिस को ही घटना की वजह बता डाला। उन्होंने पुलिस पर रात में गश्त न करने का भी आरोप लगाया। साथ ही सांसद ने सीतापुर की पुलिस को नाकारा करार दिया है। सांसद ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की सिफारिस की। राजेश वर्मा ने कहा कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर शीध्र खुलासा करने की मांग करेंगे। बेटियो को दिलाशा देते हुऐ कहा की जल्द ही हत्त्यारो का खुलाशा होगा