सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अशोक कुमार:NOI।
सीतापुर ग्रामपंचायत भुसना भुरकुणा की चारागाह की जमीन पर लिप्टिस के लगे पेड़ नेकपाल व प्रधान के मिली भगत से काटे गए पेड़ गाटा संख्या 623 ग्राम पंचायत भुकुडा भुसना ब्लॉक व तहसील महमूदाबाद जनपद सीतापुर
चारागाह की जमीन पर सज्जाद अली पुत्र सरदार अली का कब्जा कायम है
70 पेड़?लिप्टिस के एक नीम एक आम का पेड़ भी सामिल है
सज्जाद अली ने सभी पेड़ बिक्री कर लिया है राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से पेड़ काटे गए ना तो आज तक कब्जा खाली करवाया गया ना पेड़ बच पाए
20 वर्ष से चारागाह की जमीन पर खेती कर रहे हैं
मुखबिर की सूचना मिलने पर न्यूज वन इण्डिया कि टीम पहुंची। पेड़ कट गेये यह तो जांच होने के बाद ही पता चलेगा राजस्व विभाग के कर्मचारी धन उगाही में जुटे हुए हैं
जब सरकारी जमीन ना सुरक्षित रहेगी जनता का क्या होगा हाल
रिपोटर अशोक कुमार पहला सीतापुर