28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

​सीतापुर तेज़ हवाओं से पलटा पेड़ माँ और बच्चे की गई जॉन !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
सीतापुर थाना अंतरगत रामपुर मथुरा थाना  क्षेत्र के अंतर्गत आज प्रातः 8:00 बजे  तेज हवाओं व बरसात से   लोधन पुरवा मजरे टिकठा में मीरा देवी पत्नी सिपाही लाल 35 वर्ष व पुत्र करिया डेढ़ वर्ष की नीम का पेड़ छप्पर के ऊपर गिरने से दबकर मौत हो गई । मीरा देवी पत्नी सिपाही लाल  अपने पुत्र को छप्पर के नीचे खाना खिला रही थी की इसी बीच तेज हवाओं से नीम का पेड़ छप्पर के ऊपर उलट गया । व दोनों की दबकर मृत्यु हो गई । नीम की शाखा को काटकर मीरा देवी व पुत्र करिया  का शव को निकाला गया । थाना अध्यक्ष अमित प्रताप सिंह ने शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर  भेज दिया है । घटना के समय पति सिपाही लाल व पुत्र विमलेश खेत पर था  । दूसरे बच्चे अलग घर में थे । मीरा देवी अपने पीछे पुत्र विमलेश 12 वर्ष , पुत्री शिवानी   नौ वर्ष , पुत्री शीला 5 वर्ष व पुत्र पवन 3 वर्ष छोड़ गई है । मौके पर तहसीलदार के के सिंह ने पहुंचकर मौके का जायजा लिया । वही परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें