सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
महमूदाबाद थाना सदरपुर मे दिनांक 12/11/2017 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा चलाये गये अपराधियों के प्रति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी )के नेतृत्व मे क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के निर्देश मे S.i प्रेम कुमार सिंह व हमराह कॉन्स्टेबल रामबक्श मौर्या व कॉन्स्टेबल संदीप कुमार के साथ अपराधो को क्षेत्र में रोक थाम अपराध तलाश वांछित अपराधी मे मासूर थे ग्राम संसारपुर थाना सदरपुर मे अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र चेतराम निवासी संसारपुर थाना सदरपुर सीतापुर के द्वारा घर के बाहर छप्पर के नीचे अवैध शराब बनायी जा रही थी मुखबिर की सूचना पर हमराही कर्मचारियों के साथ दविविश देकर जितेन्द्र को मय 20 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 300 ग्राम यूरिया मय शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया बरामद करीब 1कुण्टल लहन को मौके पर नष्ट किया गया जिसमे जितेन्द्र पुत्र चेतराम के बिरूद्ध मु.अ.स.237/17 धारा 60 (2) EX ACT व 272 भादवि पंजीकृत हुआ जिसकी बिवेचना Hcp हवलदार सिंह द्वारा की जा रही है