सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सितपुरके
थाना-थानगांव इलाके में आज की सबसे बड़ी घटना।
नोटिस तामील कराने गए दरोगा एवं होमगार्ड से आरोपियों ने धारदार हथियार से वार कर लूटे सरकारी रिवाल्वर व मोबाइल इसी बीच आरोपियों के घर में लगी आग सभी आरोपी मौके से फरार तराश में कई थानों की पुलिस।
ज्ञात-जानकारी के अनुसार
मुख्य आरोपी संदीप व उमेश पुत्र रामनारायण के यहाँ नोटिस तामील कराने गए दरोगा ने घर पे दविश की आरोपी न मिलने की वजह से घर मे तोड़ फोड़ की जिससे घर की औरतें और गाँव के ही कुछ लोगों को यह वर्ताव नही पसंद आया जिससे आक्रोशित लोगों ने पहले दरोगा की पिटाई की और बाद में रिवाल्वर भी छीन लिया
और गाँव से भगा दिया
फिलहाल अभी पुलिस ने घर की दो औरतों को हिरासत में ले चुकी है और भी मुख्य आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश में जुटी है