सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश के सीतापुर थाना
पिसावां के अन्तर्गत वाहन चेकिंग के दौरान मिश्रित मार्ग पर कटीनापुल के निकट आरक्षी सुमित सिंह को एक पर्स पड़ा मिला जिसे चेक करने पर पर्स के अंदर रखे १६ हज़ार रूपये, एटीम कार्ड व् उसमे मोबाईल नंबर मिले। मिले मोबाईल नंबर पर आरक्षी सुमीत सिंह ने उक्त मोबाईल नंबर पर फोन कर संपर्क किया गया तो युवक मनोज से पता चला कि उसका पर्स कही गिर गया है जिसमे १६ हज़ार रूपये व् एटीम है तथा मनोज को थाना पिसावां बुलाया गया, आज दिनांक १६-११-२०१७ को ईमानदारी का परिचय देते हुए आरक्षी द्वारा मनोज को पर्स सहित १६ हज़ार रूपये व् एटीम कार्ड वापिस कर ईमानदारी की मिशाल कायम की । जिसकी लखनऊ के युवक मनोज ने आरक्षी सुमित सिंह को धन्यवाद करते हुए पुलिस की ईमानदारी की भूरि भूरि प्रशंसा की।