सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देशन में जनपद में अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेजने के अभियान को सफल बनाने में एक बहुत् बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमे फरार चल रहे अपराधी को पकड़कर जेल भेजने में रामकोट थाना क्षेत्र के 5000 रु का इनामिया अपराधी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसकी न्यायालय के आदेशनुसार चल अचल सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज पासी पुत्र डोरे लाल जो दुपेडिया का रहने वाला था वह 06 नवम्बर 2014 से फरार चल रहा था उस पर अपराधिक मुकदमा सन्2014 में 384 अपराध संख्या में दर्ज था बहला फुसलाकर यानि नये नये सपने दिखाकर भगा ले जाने सम्बंधित केस में फरार चल रहा था जिस पर 01 जनवरी 2018 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा 5000 रु का इनाम घोषित कर रखा था उस अपराधी को थाना रामकोट पुलिस के थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा उपनरीक्षक सत्यंनरायण गंगवार व चन्द्र भान गिरीं तथा आरक्षी रविंद्र कुमार द्वारा रामकोट रेलवे क्रासिंग पर गिरफ्तार करने में सफल रहे जिससे अपराध कम हो सके ।