सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थाना क्षेत्र के कस्बा सेवता मे शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने कैलाश पुत्र अनन्त राम नाग के घर मे अज्ञात चोरो ने मोका पाकर घर मे प्रवेश कर गये।और कमरे मे रखा बक्सा उठा ले गये ।बक्से मे रखे करीब सात हजार रूपये नगद ,दै जोडी चांदी की पायल वजनी लगभग दो सो पच्चास ग्राम उठा ले गये सुबह तलास करने पर बक्सा और कुछ घरेलू कागज पडोस की खाली पडी जगह मे मिले।पीडित द्वारा कुल नुकसान लगभग पच्चीस हजार बताया जा रहा है।इसी प्रकार अवध राम पुत्र चेतराम अपने परिवार के सात सो गये तभी घात लगाये अज्ञात चोरों ने घर की दिवाल फांद कर घर मे प्रवेश कर गये और घर मे रखी पायल एक जोडी चांदी की ,मटर माला सोने का,एक जंजीर चांदी की,एक करधनी और बारह सिक्के चांदी के और एक बाली सोने की चोर उठा ले गये। ग्रह स्वामी अवधराम द्वारा कुल नुकसान पच्चास हजार के करीब बताया जा रहा है।
सेवता के निवासी गुड्डू बाल्मीकी पुत्र रंगी लाल मजदूरी करने बाहर गया हुआ था परिवार के लोग रात मे खाना खा कर सो गये तभी अज्ञात चोरों ने घर मे प्रवेश कर गये और घर मे रखी एक जोडी पायल चांदी की लगभग 250ग्राम ,झुमकी एक जोडी एक नथुनी सोने की ,दो मंगल सूत्र सोने के नगदी लगभग बीस हजार कुल लगभग पच्चास हजार के माल पर हांथ साफ कर दिया।इसी रात राम खूलावन पुत्र सनेही याथव के घर मे चोरो ने धावा बोल दिया लेकिन ग्रह स्वामी की आहट से चोर भाग निकले।इसके अलावा बेसहारा गरीब महिला जो अपनी छोटी सी मिठाई की दुकान से सात लोगों का परिवार पार रही हे चोरों ने नही बकसा बताते चलें कि राजकुमारी पत्नी स्व०दिनेश हलवाई के घर रखी मिठाई आदि पर भी चोरों ने हांथ साफ कर दिया।इस प्रकार एक ही रात मे पांच पांच घरों मे एक साथ चोरों के तांडव से कस्बे मे भय ब्याप्त है।
उधर रेउसा पुलिस द्वारा जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।