28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

​सीतापुर थाना सदनॉ क्षेत्र में दिन दहाड़े 40 हजार की लूट 



सीतापुर,अनूप पाण्डेय/रोहित:NOI। गोंदलामऊ (सीतापुर) संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत इसरौली गावं के पास दिन दहाड़े हुई चालीस हजार की लूट 

संदना थाना क्षेत्र से महज 4 किलो मीटर की दूरी पर दिन दहाड़े दो युवकों ने राहगीर से चालीस हजार लूट कर मौके से फरहार हो गए ! इसरौली गावं निवासी रघुनाथ पुत्र जगन्नाथ अपनी बेटी की शादी के लिए इलाहाबाद बैंक संदना से चालीस हजार रुपये निकाल कर साईकिल से अपने घर इसरौली के लिए जा रहे थे गांव के समीप पहुँचते ही मोटरसाइकिल सवार से पीछा कर रहे 2 युवको ने मारपीट कर रुपये छीन लिए राहगीर की चिल्लाने पर गांव वालों को आता देख मोटरसाइकिल यूपी 34 N3979 प्लेटिना मौके पर छोड़ कर वहाँ से भाग निकले ।

इस सम्बन्ध में जब सीओ मिस्रिख  उदय प्रताप सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया की दोनों अभियुक्तों की पहचान हो चुकी है दोनों अभियुक्त ग्राम पंचायत सरोसा के बेहड़ा गांव निवासी है जिनकी पहचान (1)बाल किशन पुत्र स्व रामेस्वर व (2)अवधेश उर्फ़ टोपी पुत्र मेवालाल के रूप में हुई है  सीओ साहब ने बताया की बाल किशन पुत्र रामेस्वर जब नाबालिक था तब एक बार हरदोई में जेल जा चूका है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें