28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

​सीतापुर दबंगो के आगे नस्मस्तक थाना सकरन ! 



सीतापुर,अनूप पाण्डेय/गुड्डू त्रिपाठी:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर थाना सकरन क्षेत्र ग्राम पिपरी मजरा अरुवा  हरेश जयसवाल पुत्र बिंद्रा  बिपक्ष के लोगो ने प्राथी के पत्नी पिंकी को दबंगो ने मारा पिता जब वो रास्ते पे दीवाल खड़ी करने लगे तो हरेश घर में नही था ।तो कमलेश ,रामचन्द्र पुत्र रामदुलारे ,नरायन पुत्र नमकुमार विश्व्नाथ पुत्र रामदुलारे इनलोगो ने रास्ता बंद कर रहे थे तब पिंकी देवी ने उन्हें  मना किया मगर दबंगो ने पिंकी को ही पीट डाला  और उसका पति को ये बात पता चली तो ओ मद्त के लिए 100 नंबर भी डायल किया जब पुलिस नही पहुची तो ओ थाने पे  गया मगर थाना अध्यक्ष ने 2 घण्टे पिंकी और हरेश  को बैठाल लिया और उधर रास्ते पे दबंगो ने कई मिस्त्रीयो को  लगाके अपनी  दिवार खड़ी करदी  ।
जब की एस डी ऍम बिसवां ने 1,6,17को थाना दिवस में  इसका निस्तारण करने को कहा था थाना दिवस में पुलिस और कानूनगो लेखपाल ने  समस्या का समाधान करवाके रास्ता खुलवाया था ।

मगर दबंगो के हौसले इतने  बुलन्द होने की वजह से दोबारा पुनः वहा पे अपना कब्जा कर रास्ता बंद कर दीवाल खड़ी करदी ।

जिससे साफ पता चलता है की दबंगो के आगे पुलिस राजस्व विभाग  फेल नजर आरही है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें