सीतापुर-अनूप पाण्डेय,देवदत्त त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
नवनियुक्त पुलिस कप्तान आनंद कुलकर्णी के द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब के अभियान के तहत पुलिस टीम संदना थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह व उपनिरिक्षक पंकज सिंह मय हमराही गस्त कर रहे थे उसी दौरान दहेज हत्या के मुकदमे का वांछित राजू पुत्र मिहीलाल को उसी के घर शिवपुरी से सुबह पांच बजे संदना पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली ।गिरफ्तार राजू पर मु•अ•स•315/17 धारा 498 A,304 B व 3/4 दहेज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है ।
बीते चले कि उन्तीस अक्टूबर को शिवपुरी में संदिग्ध परिस्थियों में विवाहिता सोनेश्वरी 25 का शव उसी के दुपट्टे में शाम पांच बजे अपने ही घर के छप्पर से लटकता हुआ मिला था जिसमें विवाहिता के पति राजू पुत्र मिहीलाल पर मृतका के भाई भैरव पुत्र नरेश की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था । तहरीर में बताया गया था कि राजू पुत्र मिहिलाल ने कम दहेज मिलने के कारण बहन को मारकर लटका दिया था ।
नंदवन थाना संदना निवासी मृतिका सोनेश्वरी के भैरव ने बताया था पांच साल पहले बहन सोनेश्वरी की शिवपुरी निवासी राजू से हुई थी सादी के कुछ ही दिनों बाद से राजू सोनेश्वरी को दहेज के लिए मरता पीटता था ।मृतिका शोनेश्वरी का चार साल का अव बेटा भी है ।
इस संबंध में संदना थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई बताया कि विवाहिता की मौत के बाद से ही राजू फरार चल रहा था राजू दहेज हत्या में वांक्षित था अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है