सीतापुर -अनूप पाण्डेय ,नैमिष शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर लुटेरो के हौसले बुलन्द आये दिन लूट की वारदाते होती रहती है पुलिस इसपे अंकुस लगाने में असमर्थ
कुछ ऐसी ही घटना थाना मछरेहटा में घटित हुई !
चॉदनी शुक्ला पुत्री अटल विहारी शुक्ला निवासी किन्हौटी थाना रामकोट की रहने वाली है परसदा नहर के पश्चिम महज 3 सौ,मीटर की दूरी पर हुई 10 हजार रूपये लेकर अपने घर जारही थी सूनशान जगह देख कर अज्ञात मोटरसाइकल से दो आदमी आये और चाँदनी की साइकल पे वार किया चांदनी गिर पड़ी लुटेरो ने उसकी बैग में रखे रूपये दिन दहाडे लूट लिया और फारर हो गए ।