28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

​सीतापुर” धार्मिक स्थलो में बदमाशों ने मचाया आतंक , ग्रामीणों में दहशत का माहौल !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।

 उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

पिसावां में धार्मिक स्थानों को निशाना बना रहे बदमाश

 पिसावाॅ  कस्बे में इन दिनों बदमाशो के आतंक से लोगो की नींद हराम हो गयी एक तरफ गुरुद्वारा में हजारों की चोरी हुई वही दूसरे दिन मस्जिद में घुसकर बदमाशों ने इमाम पर तमंचा लगाकर सोलह हजार रुपये लूट लिए

जानकारी के मुताबिक कस्बे में स्थित गुरुद्वारे में गुरुवार की रात्रि को अज्ञात बदमाश घुसकर बक्से में रखे चालीस हजार रुपये उठा ले गए वहीं शुक्रवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे कस्बे के महोली मार्ग पर स्थित मस्जिद की बाउंड्री से तीन अग्यात लोग अन्दर घुसकर मस्जिद मे रक्खी गोलक से चौदह हजार रुपये निकाल लिए इमाम  जियाउल के जागने पर एक व्यक्ति ने उसको नाजायज असलहा लगाकर जान से मार डालने की धमकी देते हुए उसकी जेब मे रक्खे दो हजार रुपये भी निकाल  कर मौके से फरार हो गये जिसकी शिकायत इमाम जियाउल ने लिखित तहरीर थाने पर दिया।

जब इस विषय में S H O पिसावां   से बात की गई तो उन्होंने कहा की तहरीर लेट प्राथी ने दी है और  हल्का इंचार्ज को जाँच करने को दे दिया है और जल्द ही चोर ग्रिफ्तार होंगे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें