रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के खैराबाद के नगर निकाय का अजब गजब प्रत्याशी देखने को मिला इस प्रत्याशी का अजब गजब का नारा है। हाथी घोडा पाल की जय कन्हैया लाल की , पहले नोट दो बाद में वोट दो
दर असल सीतापुर के नगर पालिका खैराबाद का कन्हैया लाल शाह निवासी पुरानी बाजार कमल सराय का है ये अपने कस्बा मोहल्ले का विकास न होने के वजह से यह कदम उठाया है साथ ही गरीब होने के वजह से वो ठेलिया पे बैनर लगाकर ये नारा लगाते हुऐ चेयरमैनी का इलेक्शन लड़ने जारहा है औरअपने यहाँ का विकास करना चाहता है इसी वजह से वो नारा लगते हुए सभी जनता से हाथ जोड़ कर एक रूपयेऔर वोट मागता है और वो यही नारा लगाते हुऐ घूमता है , हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की, पहले नोट बाद में वोट मांग रहा है