28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​सीतापुर” नगर निकाय चुनाव का मचा दंगल संजीव उर्फ़ टिंचू गुप्ता ने किया अपनी चुनावी प्राथमिकता का ऐलान !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में नगर निकाय चुनाव का मचा है दंगल इस दंगल में कौन जीते गा चुनावी दंगल आज सीतापुर में 

होटल ट्रीट में पत्रकारो के सवालो में सपा से जुड़ने की बात पूछी तो टिंचू गुप्ता ने कहा मैं सपाई हूँ मरते दम तक रहूँगा वही दूसरी तरफ पत्रकार ने पूछा की सपा पार्टी से मिले टिकट के प्रत्याशी पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल ने कहा था की टिंचू गुप्ता का सपना है नगर पालिका की सीट जीतना ?  पूछे गए सवाल के जवाब देते हुऐ कहा  की उनकी मेरे से कोई लड़ाई नही है क्यों की वो 5,6नम्बर पे है  तो उनसे मेरी कोई बराबरी नही है । मेरी लड़ाई सिर्फ बीजेपी से है न सपा न बसपा से ।

 निर्दली प्रत्याशी संजीव उर्फ़ टिंचू गुप्ता ने प्रेस वार्ता में अपनी चुनावी घोषणा पत्र दिया और कहा नगर पालिका गृह कर घटा दूँगा साफ़ सफाई कूड़े दान की उचित वव्यवस्था करूँगा नगर पालिका जन्म ,मृत प्रमाण पत्र आदि को सुगमता प्रदान करूँगा ।

शहर में बेटियो की सादी के लिए बरात घर की व्यवस्था करूँगा सार्वजनिक महिला -पुरुष शौचालयों का निर्माण करुगा 

सम्मानित जनता के हित में जोभी योजनाये होगी वह सब उपलब्ध कराई जाये गई

   जिसमे प्रमुख भूमि दाखिल खारिज फ्री करने को कहा जिसमे जनताको बहुत बड़ा लाभ मिलेगा  उन्होंने कहा 21 इत्यादि प्राथमिकताएं जो की घोषणा पत्र में लिखी हुई है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें