सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के नगर विधायक राकेश राठौर ने मिशन इन्द्रधनुष अभियान के चौथा चरण का उद्धघाटन जिला महिला चिकित्सालय में सोमवार को फीता काट कर किया। इस अवसर पर विधायक द्वारा 02 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी व उनके द्वारा जनसमुदाय से अपील की गयी कि इस अभियान में गर्भवती महिलायें एवं 02 वर्ष तक के बच्चों को आयु के अनुसार लक्षित टीके लगवायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विजय कुमार सिंह ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का चतुर्थ चरण 8 से 18 जनवरी तक भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। जिसमें 10 जानलेवा बीमारी टी0बी0, काली खांसी, गला घोटूं, टिटनेस, हेप्पेटाइटिस बी, निमोनिया, खसरा, दिमागी बुखार और पोलियो से बचाव के टीके लगाये जायेगें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी अधीक्षकों को निर्देश जारी किया कि सघन मिषन इन्द्रधनुश अभियान में विशेष ध्यान रखेगें। सत्र स्थल का उद्वघाटन सम्बन्धित ग्राम प्रधान से करवायें और निम्नलिखित निर्देशों का अनुपालन करेगें, टीकाकरण सत्रों पर ए0एन0एम0, आशा और आंगनबाड़ी द्वारा किया गया हेड काउन्ट सर्वे एवं डयू लिस्ट होनी चाहिये। टीकाकरण कर्मी एवं मोबिलाइजर निर्धारित समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सत्र स्थल पर मौजूद रहेंगें। इन्कार करने वाले परिवारों में ग्राम प्रधान, कोटेदार, विद्यालयों के अध्यापक, धार्मिक व्यक्ति एवं अन्य क्षेत्रीय प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग लें। सभी अधिकारी व कर्मचारी टीकाकरण का कार्य कार्ययोजना के अनुरूप संचालित करना सुनिश्चित करें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद सीतापुर का पूर्ण प्रतिरक्षण 77.6 प्रतिशत है। जिसको तेजी से 90 प्रतिशत से ज्यादा हासिल करते हुये आगे भी बरकरार रखना है। प्रत्येक दिन अभियान के पश्चात ब्लाक स्तर एवं जिला स्तर पर सायंकालीन समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।