सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश के सीतापुर थाना कोतवाली महोली क्षेत्र में आज सुबह एक दंपत्ति की कुछ अज्ञात हत्यारों ने बेरहमी से हत्या कर दी । सुबह सुबह घटी इस दोहरी हत्या की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुच गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर डॉग स्केड और फिंगर प्रिंट स्पेसिलिस्ट की भी मदद ली है । पुलिस का कहना है की हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
महोली कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथ गाँव में रहने वाले दम्पाती बिरजू और उनकी पत्नी बैजंती रात में घर के बाहर सोये हुए थे। आज सुबह करीब २-३ बजे कुछ नकाब पोस अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से उनकी बेरहमी के साथ हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। सुबह ग्रामीण को हत्या की जानकारी होने पर पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की वजहों को तलाशने में जुट गयी है।
जब न्यूज़ वन इण्डिया की टीम ने
महोली कोतवाल से बात की गई ! तो उन्होने बताया की जल्द ही होगा खुलासा कुछ अहम मिले है सबूत