28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

​सीतापुर पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित  कार्यालय का बीजेपी विधायक श्री ज्ञान तिवारी ने किया लोकार्पण।



सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर जनपद के गांजर क्षेत्र में शारदा व घाघरा नदियों के कटान व बाढ़ से पीड़ित गरीब परिवारों के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत ग्राम कम्हरिया शेखुपुर में स्थित सीतापुर पब्लिक स्कूल के नव निर्मित भवन व कार्यालय का आज माननीय श्री ज्ञान तिवारी विधायक सेउता के कर कमलों द्वारा लोकर्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक जी के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी व दीप भी प्रज्ज्वलित किया गया। छात्र छात्राओं, अभिभावकों व ग्रामीणों को संबोधित करते हए श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षा बहुत अमूल्य है और आजीवन व्यकि का साथ देती है इस लिए हर व्यक्ति को अपने बच्चों को शिक्षित और सभ्य बनाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक आर एस अवस्थी चेयरमैन डॉ दिनेश कुमार प्रधानाचार्य श्रीमती रचना शर्मा व समस्त टीम को बधाई दी व गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए किए प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा सीतापुर पब्लिक स्कूल बट वृक्ष की तरह विशालता को प्राप्त करे ऐसी मेरी शुभकामना है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आर एस अवस्थी कहा कि ग्रमीण क्षेत्र के गरीब व वंचित बच्चो को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का अवसर देने ही इस विद्यालय की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य है तथा आने वाले समय मे सीतापुर पब्लिक स्कूल शिक्ष के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सभी अतिथियों व अभिभावकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

 

विद्यालय के चेयरमैन डॉ दिनेश कुमार ने कहा भावी पीढ़ी को शिक्षित किये बिना हम देश व समाज का विकास नही कर सकते।
इस अवसर पर मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए विधायक श्री ज्ञान तिवारी ने कहा योगी सरकार में सबका विकास होगा सभी को न्याय मिलेगा भ्रस्टाचारियो को बक्शा नही जाएगा। नदियो द्वारा हो रहे कटान की समस्या पर उन्होंने कहा इस सम्बंध में माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता की जा चुकी है जल्द ही कोई स्थायी और ठोस समाधान होगा।
कार्यक्रम में ज्ञानी वर्मा -प्रधान मल्लापुर, शिव बारन शुक्ल प्रधान असाईपुर, अनूप कुमार प्रधान नकहा, संजय शुक्ल प्रधान कटरा विकास मिश्र प्रधान काशीपुर, अशोक बाजपेयी प्रधान भदेवां, रामेन्द्र शुक्ल जिला उपाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी, अधिवक्ता राम मनोहर लोधी, राजकुमार शुक्ला, मथुरा प्रसाद अवस्थी, सत्येंद्र शुक्ला अशोक शुक्ला, कौशल मौर्य, दिनेश बाजपाई आदि सैकड़ो अतिथि व अभिभावक उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें