28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

​सीतापुर” पिसावां थानाध्यक्ष व तहसीलदार ने जूस पिलाकर सन्त का अनशन कराया खत्म !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर 

गौशाला के लिए अनुदान ना मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी देकर चार दिन से गावँ में ही अनशन पर बैठा था संत
कुतुबनगर(सीतापुर) गौशाला का संचालन कर रहे एक संत द्वारा गायों के संरक्षण के लिए अनुदान की मांग को लेकर चार दिन से जारी अनशन की सुनवाई न होने पर गावँ में ही चार दिनों तक अनशन पर बैठा रहा कोई सुनवाई ना होने पर 20 नवम्बर को परिवार सहित आत्मदाह की चेतावनी देने के बाद हरकत में आया सरकारी महकमा जानकारी के मुताबिक मिश्रिख विकास खंड के गांव बहराखेडा निवासी संत रामकिशोर पुत्र राजाराम गांव में ही गौशाला का संचालन करते है गौशाला संचालन के लिए अनुदान की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी से लेकर जिले के आला अधिकारियों से भी गुहार लगाने के साथ ही जन-प्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई थी अस्वासन के बाद भी अनुदान ना मिलने से परेशान संत द्वारा गावँ में ही धरना शुरू कर दिया।चार दिन बाद भी किसी अधिकारी ने सुध नही ली।जिसको लेकर संत ने बीस नवंबर को परिवार सहित आत्मदाह की चेतावनी दिया था आत्मदाह के बारे में उपजिलाधिकारी मिश्रिख व पिसांवा थाना प्रभारी को भी पत्र भेजा था मामले मे उपजिलाधिकारी सुश्री शेरी के निर्देशानुसार रविवार को तहसीलदार मिश्रिख चंद्रभान राम थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह मौके पर पहुच कर संत को अस्वासन देते हुए जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें