सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश के सीतापुर सीत कालीन के चलते सीतापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक नई पहल की आज सीतापुर पुलिस अधीक्षक आंनद कुलकर्णी ने पुलिस लाइन में एक क्राइम मीटिंग रखी जहां सभी थानों के थानाध्यक्षो व सभी डायल 100 को 5 – 5 कम्बल दिया और बताया कि जो ठंढ से परेसान पीड़ित लोग जरूरत मंद लोग है उन्हें यह कम्बल बितरण किये जाय जीससे इस भीषण ठंढ में किसी के साथ कोई अनहोनी घटना न घटे जहां पर लगभग जिले के सभी थाना अध्यक्ष व डायल 100 सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने ठंढ से बचने के लिये जरूरत मंद की हर संभव मदद करने की भी बात कही इस प्रयास में 17 82 इरफ़ान बाबू व दरोगा ने गरीब असहायों को कम्बल वितरण कर अपना फर्ज अदा किया ।
जिसमे कई समाज सेवीको ने भी अपना विशेष सहयोग दिया जहां पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि अगर आवस्यकता पड़ी तो और भी कम्बल बितरण किये जायेंगे ।