सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर. बीती 6 जून को अपने घर से ट्रैक्टर लेकर निकले एक युवक का आज 24 दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। हालाँकि कुछ दिन बाद ट्रैक्टर एक गांव से बरामद कर लिया गया है। वहीं इस मामले में परिजनों द्वारा दो दिन पहले सड़क पर काफी हंगामा किया गया था और कल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने भी इस मामले को लेकर दिए जा रहे धरने स्थल पर मौके पर पहुँच कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल किया था। जिसके बाद आज युवक के घर की कुछ महिलाओं ने एसपी सीतापुर कार्यालय में पुलिस को चूड़ियां देकर माहौल को और गंभीर कर दिया।
जानकारी हो कि जिले के हरगांव थाना इलाके में बीती 6 जून की सुबह घर से ट्रैक्टर लेकर दूसरे फंसे ट्रैक्टर को निकलवाने गए एक युवक के घर वापस न पहुंचने पर परिवार वालों ने काफी खोजबीन की। जिसका कई दिनों तक पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने मे तहरीर दी। उसके अनुसार अजय पुत्र संकटा (25) निवासी शेखापुर मूसेपुर थाना हरगांव सुबह 4:00 बजे घर पर एक युवक उसे घर बुलाने आया और कहा कि अजमत निवासी सेमरी भान फसे ट्रैक्टर को निकलवाने के लिए उसे घर बुलाया है। तभी अजय ट्रैक्टर लेकर उसके साथ चला गया था और जिसके बाद उसका कोई पता नहीं लग सका है। दिन भर बीत जाने के बाद घर वालों ने तलाशना शुरु किया तो उसका ट्रैक्टर ही सेमरी भान गांव के बाहर लावारिस हालत में पड़ा मिला। इस पर परिजनों ने थाने में तहरीर दी कि सेमरी की पुलिया पर खून की छींटे मिलने पर वह सभी बहुत परेशान हैं और उनके पुत्र अजय का कोई पता नहीं लग रहा है। जिस पर स्थानीय पुलिस ने जांच कर कार्यवाही की बात कही। साथ ही परिवार जनों ने आरोप लगाया है कि अजमत ने ही उनकेे लड़के को कहीं गायब कर दिया है।
इस मामले को आज 24 दिन बीत जाने के बाद भी जब अजय का पता नहीं लग सका तो परिजनों ने कांग्रेस जनों के नेतृत्व में एसपी सीतापुर मृगेंद्र सिंह को चूड़ियां देने का निर्णय किया। इसको लेकर परिजनों ने पहले जिलाध्यक्ष विनीत दीक्षित, धीरेश कश्यप और संतोष भार्गव के नेतृत्व में लालबाग चौराहे से एसपी कार्यालय तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और फिर एसपी को चूड़ियां देने जाने लगे। जिनमे पुष्पा, पम्मी, रेनू और रेशमा ने जैसे ही एसपी के कमरे में घुसने का प्रयास किया तभी पुलिसकर्मियों ने उनके साथ धक्का मुक्की की। इससे नाराज महिलाओं ने पुलिस पर ही चूड़ियां फेंक दीं। काफी देर बाद मामले के शांत होने पर एसपी ने कांग्रेस नेताओं के साथ परिजनों को बुलाया और उनसे धैर्य रखने की अपील की।
अजमत के घर बरामद हुयी थी ट्रैक्टर की चाभियाँ फिर भी नहीं हुई सख्त कार्यवाही
परिजनों ने बताया कि घटना के बाद अजमत के घर ट्रैक्टर की चाभियाँ और टॉर्च बरामद हुई थी, लेकिन हरगांव पुलिस की तरफ से कोई सख्त कार्यवाही अजमत पर नहीं की गयी। वहीं किसी एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कल प्रदर्शन के दौरान आये थे राज बब्बर
दरअसल कांग्रेस का अनुसूचित संघ कई दिनों से इस मामले पर प्रदर्शन कर रहा था। लिहाजा कल अपने सीतापुर दौरे के दौरान यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने भी प्रदर्शन स्थल पर पहुँच कर मामले को और राजनैतिक तूल दिया और पुलिस सहित भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाये थे।