28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

​सीतापुर”  पुलिस ने चौबीस घण्टे में लकड़ कट्टो को किया गिरफ्तार ! 


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर

थाना सदरपुर पुलिस ने बीती दिन शुक्रबार की रात करीव दो बजे बिलौली नानकारी गांव के उत्तरी तरफ कब्रिस्तान से कुछ दवंगो ने एक हरा आम का पेड़ काट दिया गया था जिसकी सुचना गांववालों ने पुलिस को दी पुलिस के पहुचने से पहले ही लक्डकत्ते भाग चुकेथे पुलिस ने लकड़ी के सात गट्ठे कब्जे में ले लिए थे और थाना अध्क्षय सूर्य बली पांडये ने बताया कि आज सुबह अपराधियो की पकड़ के अभियान में अपनी टीम कांस्टेविल संदीप कुमार कान स्तविल अश्विनी ढाका के साथ क्षेत्र भ्रमण में थे कि पुलिस को सुचना मिली कीे पेड़ काटने के आरोपी चंदिका पुत्र सोहनलाल निबासी किसुनपुर दूसरे आरोपी शाहबीर पुत्र मुख्त्यार, निबासी रमद्वारी व् जाबिर पुत्र फेक्कु निबासी बिलौली नानकारी अपने घर पर हे उन्हें दबिश देकरो उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है एस ओ सदरपुर सूर्यवली पांडये ने बताया कि अभियुक्तों के ऊपर वन संरक्षण अधिनियम के तहत मु अ संख्या 06/18 धारा 4/10 का दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें