सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI। उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के सुनील जयसवाल व्यापारी व् पत्नी और बेटे की हत्या कांड का खुलाशा न होने से नाराज म्रतक व्यापारी की बेटियो ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र तिहरे हत्या कांड की सीबीआई से की जांच की मांग जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार सीतापुर में 6 जून को दाल व्यापारी सुनील जायसवाल और उनकी पत्नी व बेटे की बदमाशो ने लूट के बाद घर के बाहर हत्या कर दी थी घटना स्थल पर एडीजी भी आये थे और घटना की शीध्र खुलाशा होगा ऐसा बयान भी मीडिया को दिया था बी जे पी सांसद राजेश वर्मा ने पुलिस की कार्य सैली पे सवाल खड़ा किया था उधर सदर विधायक राकेश राठौर ने मुख्य मंत्री से भी बात किया और अस्वाशन भी दिया गया की जल्द ही होगा खुलाशा मगर समय के साथ सब का असर कम नजर आरहा है । आज तक ट्रिपल मर्डर का पुलिस खुलाशा नही कर सकी है । जिससे नाराज म्रतक सुनील की बेटियों ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार व घटना की जांच सीबीआई से करने के विषय मे मुख्य सचिव को आज एक पत्र लिखा है।