28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​सीतापुर” प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना द मिलियन फार्मर स्कूल,  किसान पाठशाला का आयोजन !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए  माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना द मिलियन फार्मर स्कूल ( किसान पाठशाला) का आयोजन विकासखंड रामपुर मथुरा के ग्राम पंचायत तुलापुर मॆ  कृषि विभाग सीतापुर के अरविंद मोहन मिश्र उप कृषि निदेशक सीतापुर एवं मदनलाल वर्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ उप समभाग महमूदाबाद के निर्देशानुसार   ओंकार भार्गव प्राविधिक सहायक के द्वारा प्राथमिक विद्यालय तुलापुर  मैं की गई जिसमें कम लागत मॆ  अधिक उत्पादन किस तरह किया जा सकता है जिसके बारे मॆ बताया गया  किसानों के कीट रक्षा , नाशिक कीट के बारे में जानकारी दी गई कीट रोग प्रबंधन , बीज शोधन , खरपतवार नियंत्रण , कीट रोग की रोकथाम की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ने कृषि के साथ डेयरी पालन मुर्गी पालन के बारे में जानकारी देते हुए सरकार से अनुदान की भी बात बताई इस अवसर पर प्रधान पूताना ,मुर्सीदीन , कमलेश कुमार , मोहन लाल , अनिल कुमार ,सुंदर लाल ,रामावती ,उमेश , आदि लोग मौजूद रहे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें