28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​सीतापुर  प्रेमी युगल  जोड़े ने मन्दिर में किया आत्म हत्त्या



सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र में आज एक प्रेमी युगल ने एक  मंदिर में  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कल रात ही इस प्रेमी युगल ने इसी मंदिर में शादी की थी। आज सुबह स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर अटरिया पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक अटरिया थाना क्षेत्र के गांव पश्चिम  के शिव मंदिर का लोगों ने आज सुबह दरवाजा खोला तो लोग दंग रह  गए। क्योंकि वहां गांव की ही युवती और उसके पति मोहन का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर कुछ ही देर में एसओ अटरिया अपने दलबल के साथ आ गए। 

पुलिस ने मौके की पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि युवती ने जो कुछ भी दीवार पर लिखा उससे साफ, साफ  है कि मोहन के साथ उसने मरने से पहले शादी कर ली थी। युवती को जब मोहन को उसके परिवार वालों द्वारा मारे जाने की साजिश की जानकारी हुई तो उसने मोहन को समझाकर यह  आत्म हत्त्या करने का कदम उठाया 

    

वहीं, एसोओ अटरिया ने  शादी न होने की बात कह रहे  है।
तो क्या प्रेमी युगल ने जो मंदिर में सुसाइड नोट लिखा है, तो क्या गलत लिखा है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें