28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​सीतापुर” बाढ़ से संबंधित पाँच परियोजनाओं को मिली मंजूरी सेउता विधायक के प्रयास से !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरपर्देश जनपद सीतापुर सेउता विधानसभा में बाढ़ से संबंधित पांच परियोजनाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंजूरी दी गई है 45 करोड़ की इन योजनाओं से सेउता विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव में बाढ़ रोकने को लेकर काम किए जाएंगे मालूम हो सीतापुर जिले की सेवता विधानसभा बाढ़ से प्रभावित है प्रतिवर्ष बाढ़ से भारी मात्रा में जन व धन हानि होती है विधानसभा चुनाव के दौरान सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने बाढ़ के स्थाई समाधान को अपनी प्राथमिकता में रखा था। चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ की सभा में भी यह मुद्दा जोर-शोर से उठा था । सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर बाढ़ से राहत व स्थाई समाधान को लेकर गांजर क्षेत्र में बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत देने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भेजी गई कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पिछले दिनों अपनी मंजूरी दे दी है जल्द ही इन पर काम शुरू किया जाएगा । मालूम हो इस वर्ष आई बाढ़ विभीषिका के दौरान मुख्यमंत्री ने रेउसा में आकर बाढ़ पीड़ितों की जहाँ समस्याओं को सुना था वही बाढ़ की विभीषिका को स्वयं देखा था इस दौरान मुख्यमंत्री ने आयोजित सभा में बाढ़ के स्थाई समाधान की बात कही थी विधायक ज्ञान तिवारी ने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि बाढ़ का स्थाई समाधान किया जाए जिससे कि प्रतिवर्ष यहां के लोगों को इस दर्द से छुटकारा मिल सके मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग मांग पर बिसवा, महमूदाबाद तहसील की 5 परियोजनाओं को मंजूरी दी है इन परियोजनाओं के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांव को बचाने को लेकर तटबंध व स्टड बनाने का काम किया जाएगा। विधायक ज्ञान तिवारी ने बताया प्रथम चरण में शासन द्वारा योजनाओं को मंजूरी दी गई है उनमें गांव को कटान से रोकने पर काम किया जाएगा प्रथम चरण में शारदा नदी के किनारे काशीपुर, असईपुर ,रतनगंज ,विलास गंज आदि गाँवो में बाढ़ कटान सुरक्षा पर काम किया जाएगा वही घाघरा नदी के किनारे शिसैया बाजार, चंद्रभान का पुरवा का, कनरखी, अटौरा,अगरौरा आदि गावों में स्टड बनाने पर काम होगा। जबकि ऐरा पुल से अंबरपुर तक तटबंध बनाकर फूलपुर,गुनिया,फत्तेपुर,आमितीया आदि को बाढ से राहत दिलाई जाएगी विधायक ने बताया घाघरा नदी पर ही निर्मलपुरवा,कोनी, फौजदारपुरवा, दुर्गापुरवा आदि गांव में स्टड बनाने का काम किया जाएगा । ज्ञान तिवारी ने बताया घाघरा नदी पर ही स्टड बनाकर गोडियनपुरवा, मिडईपुरवा, गोलोककोडर, परमेश्वरपुर आदि गावो को बाढ के प्रकोप से मुक्ति दिलाई जाएगी। विधायक ने बताया पहले चरण में 45 करोड की योजनाओं को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है जल्द ही कई अन्य बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी जाएगी इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री से वार्ता हुई है विधायक ने बताया बाढ़ का स्थाई समाधान सरकार व उनकी प्राथमिकता है उस पर बहुत तेजी के साथ काम किया जा रहा है। मालूम हो विधायक ज्ञान तिवारी वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान बाढ़ के समाधान को लेकर यह मुद्दा पूरे लोकसभा क्षेत्र में जोर शोर के साथ उठाया था चुनाव के बाद बाढ़ मुक्ति आंदोलन चला कर जिले से लेकर लखनऊ तक प्रदर्शन कर तटबंध व बंधा बनाने को लेकर राज्यपाल से भी मुलाकात की गई थी राज्यपाल ने तत्कालीन सरकार व केंद्र सरकार को सीतापुर की बाढ़ विभीषिका के समाधान को लेकर कहा गया था इसके बाद ज्ञान तिवारी ने बाढ़ समाधान को लेकर लगातार शासन प्रशासन के समक्ष स्टड,तटबंध, बंधा बनाने को लेकर प्रयास करते रहे अब विधायक बनने के बाद ज्ञान तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बाढ़ के स्थाई समाधान को लेकर तेजी के साथ काम करने का आग्रह किया । जिस पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता दिखाते हुए जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई 7 परियोजनाओं में से 5 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। जल्द ही अन्य बड़ी परियोजनाओं को शासन स्तर से मंजूरी दी जाएगी जिस के क्रम में बंधा व बोल्डर वाले स्टड बनाकर बाढ़ का स्थाई समाधान किया जा सकेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें