28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

​सीतापुर” बिसवां स्वास्थ्य विभाग  में हो रही लूट घसूट  पोताई के नाम पे निकाले जा रहे लाखों रूपये !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
यूपी के सीतापुर में एक नया कारनामा सामने आया है बिसवां  सी एच् सी  द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पेंटिंग के नाम पे लाखों रूपये हड़प कर लिए गये।

 जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने पड़ताल किया तो सारा मामला सामने आया । सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बिसवां  के देवकलिया प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र पे पंहुचा तो देखा गया की बाउंड्री एक कमरे को सस्ता वाला पेंट लगाकर  और वहाँ की हालत को देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की वर्षो से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जानवरों के अलावा कोई भी नही आया हो किसी भी वार्ड में न दरवाजा ना ही कोई व्यवस्था  है .सिर्फ गन्दगी  के अलावा कुछ नही है । वहा पे ग्रामीणों से पूछा गया तो उन्होंने बताया की कभी भी कोई डॉक्टर या नर्स नही  आई  मगर सरकार को चूना लगाने के लिए  पेंटिंग के नाम पे  सी एच् सी अधीक्षक द्वारा लाखों रुपयों  का फर्जी भुगतान किया गया ।
जब इस विषय में सी ऍम ओ से फोन से बात की गई तो उन्होंने जाँच कर आवस्यक कार्यवाही करने को कहा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें