सीतापुर,अनूप पाण्डेय /गुड्डू त्रिपाठी:NOI।आज सीतापुर अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया प्रदर्शन में ब स पा के हजारो
कार्यकर्ताओ ने उपस्थिति होकर वोटिंग मशीन से चुनाव बंद करो ,पुरानी व्यवस्था लागू करो तथा वोटिंग मशीन से घोटाला बंद कर लोक तंत्र की हत्या मत करो के नारे लगाये उपस्थित भीड़ को सम्बोधित करते हुऐ पुर्व मंत्री माननीय रामहेतु भारती ने कहा की उत्तरप्रदेश
और उत्तरांचल प्रदेश में ईमानदारी से चुनाव नही हुआ है
केन्द्र् सरकार द्वारा भारत निर्वाचन पर अनावस्यक दबाव बनाकर E V M मसीनो में बड़े पैमाने पर घोटाला करवाया गया है अन्यथा उत्तरप्रदेश में बसपा की ही सरकार बनती जिसके विरोध में
माननीय बहन कुमारी माया वती जी सुप्रीम कोर्ट भी जा चुकी है ।
जब तक कोर्ट का निर्णय नही आजाता तब तक बसपा हर माह की 11 तारीख को हर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शित करे गी सिधौली विधायक डॉक्टर हरगोविन्द भार्गव ने कहा भाजपा द्वारा लोक तंत्रकी खुले आम हत्त्या ईवी ऍम मसीनो में गड़बड़ कराके कराई गई है धरने को पूर्व विधायक जसमीर अंसारी पूर्व विधायक निर्मलवर्मा, वी पी हंस, असफाक खा, नसीम इंजिनियर, महेश चन्द्र मिश्रा, मनीष रावत ,प्रधुम्न वर्मा ने सम्बोधित किया धरने में विकाश राजवंशी, जितेंद्र राज, आदेश मौर्य ,विनोद भारती, सुदर्शन लाल ,राजेश सिद्धार्थ, संतोष गौतम बबलू वर्मा राम लखन गौतम ,मनोज रजवंशी, इरफ़ान डिसूजा आदि सभी पदा धिकारी उपस्थित रहे