28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

​सीतापुर ब्लाक गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत संदना में  प्रीमियम लीग का उद्घाटन हुआ

सीतापुर,अनूप पाण्डेय/रोहित त्रिपाठी:NOI।विकाश खंड गोंदलामऊ की विकाश खंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत संदना में संदना प्रीमियम लीग का उद्घाटन हुआ ग्राम पंचायत संदना में संदना प्रीमियम लीग का उद्घाटन हुआ इस प्रीमियम लीग का उद्घाटन अनोगी ग्रामप्रधान पति मनोज सिंह व संदना प्रधान पति रामगोपाल सिंह ने किया ।

संदना प्रीमियम लीग की सुरुवात कल हुई थी जिसमे पहला मैच आओगी बनाम नई बस्ती हुआ जिसमे नयी बस्ती ने 88 रन बनाये थे अनोगी की टीम ने 89 रन बनाकर एक रन से जीत हासिल की उसमे सोमू सिंह 5 विकेट लेकर मैन ऑफ़ था मैच रहे ।

आज बेहड़ा बनाम पुरानी बस्ती का मैच रहा जिसमे पुरानी बस्ती ने 91 रन बनाये बेहडा की टीम ने दो विकेट पर 92 रन बनाकर 8 विकेट से जीता जिसमे 40 रन बाबू ने बनाये व 16 रन 4 विकेट के साथ सोनू सिंह मैन ऑफ़ द मैच रहे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें