28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​सीतापुर ब्लाक परसेंडी में प्रधानमन्त्री आवासो में लाभार्थी द्वारा 30 से 50 हजार रूपये  लेकर  दिये जाते है आवास !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर ब्लाक परसेंडी के ग्राम पंचायत मींनगर प्रधान दिनेश जायसवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवासो में लाभार्थियो से वसूले जारहे है 30 हजार से 50 हजार रूपये 

सूत्रो के माने तो ग्रामपंचायत में अगर कोई लाभार्थी अगर आवाज उठता है तो उसे प्रधान द्वारा मारने की धमकी मिलती है 

जब इस ख़बर की जानकारी न्यूज़ वन इंडिया की टीम को हुई 

तो मौके पे जाकर लाभार्थियो से मिले

 लाभार्थियो  जो सच बयान किया वो सच चौका देना वाला सामने आया रहमतुन निशा पत्नी रज्जाक , कुल निशा पुत्री साजिर ,अफ़साना पुत्री सजूल्ला से आदि से 30हजार रूपये लेने के बाउजूद उन्हें प्रधानमंत्री आवास नही दिए गये ।

लाभार्थी जब प्रधान से आवास के लिए कहते तो प्रधान और रुपयो की माग करता है  30 आवासो में 15 आवास गड़बड़ पाये गये एक आवास में जिसका नाम लाभार्थी को ही बदलडाला   अखतर पुत्र सरफराज के बजाए अखतर पुत्र फजुल्ला नाम का खाता लगाके 40 हजार  रूपये निकाल लिए 

और तो और खाता धारक को पता भी नही की उसके  खाते के बजाए दूसरे को रूपये मिल गए है वो जब प्रधान से पूछता तो प्रधान ये कहता की आप रूपये दो तब आप को प्रधान मंत्री आवास मिले गा 

जिनके दो मंजिल मकान बने हुए है उन्हें आवास दे दिया है जिनके  नाम । इरफ़ान पुत्र आबिद अली  ,जगरानी पुत्री रेखा आदि नाम है   जिन्हों ने ये बताया की प्रधान द्वारा हमसे पहले ही रूपये लेलिये गए है ।

जब की सरकार की योजना है की लाभार्थी के खाते में रूपये जाये प्रधान का कोई हस्तांछेप न हो प्रधान अपने ग्राम पंचायत के गरीब बे घर को आवास दिलाये ।

 मगर यहाँ इस योजना का अर्थ दूसरा ही नजर आरहा है 
सरकार के आदेशो को प्रधान उड़ा रहे है धज्जिया ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें