सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थानगाव थाना क्षेत्र ग्राम सभा बरियारपुर मेजर चकदहा मे प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू हुये अभी कुछ ही समय बीते है मगर नटवरलाल इस महत्वाकांक्षी योजना मे गोलमाल करने से बाज नहीं आये रामपुर मथुरा ब्लाक के चकदाह के ग्रामीणो ने इसको लेकर नाराज़गी जाहिर की बी डीओ पर ही भष्ट्राचार का आरोप लगाते हुये काई ग्रामीणों ने कहा कि एक ही घर मे रह रहे लोगो के जिनके पक्के मकान बने है ऐसे लोगों रहे प्रधानमंत्री आवास योजना आवंटित कर दिया गया है जबकि गाँव मे बेहद ही गरीब परिवार बेघर है ओर वे छप्पर मे रहने को मजबूर है । काई ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान व सेक्रेटरी ने बंदर बांट करके लाखो रूपये का घोटाला करके तीस हजार रूपया लेकर अपात्रो के कालोनियां दी गयी है ग्रामीणो की शिकायत थी कि जब इस प्रकरण की शिकायत की गाई तो बीडीओ ने निष्पक्षता से जाच नहीं कराई ओर आरोपी पक्ष के लोगों का बयान दर्जा कर रिपोर्ट लगा दी और अपने ब्लाक मे तैनात घोटाले बाज सेक्रेटरी और प्रधान को मामला मे क्लीन चिट दे दिया। जबकि जिन पर गलत यरीके से आवास लेने का आरोप है वे इसके पात्र नहीं है । उनको दोबार आवास आवंटन से जांच टीम की जांच पर ही सवाल खड़े कर दिये है । ग्रामीणों थक हारकर डीएम से अपनी फरियाद लेकर पहुंच । डीएम सारिका मोहन ने इस बावत जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया
इतना ही नहीं यहाँ भी आरोप लग रहा है कि गांव के गरीब परिवारो को आवास महज इसलिये काट दिया गया कि वे वर्तमान प्रधान को अपना वोट नही दिये थे । बहरहाल इस गंभीर मामले पर प्रशासनिक मशीनरी का रवैया भी कफी ढीला है । पीएम योजना की जांच तो हुई लेकिन गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप है। वही बीडीओ की इस प्रकरण के प्रति दिलचस्पी साफ जाहिर करता है कि अपात्रो को आवास देने के नाम पर सरकारी धन मे किस तरह से गोलमाल किया गया है । प्रधान मन्त्री आवास मे आधार का खेल करके आपत्रो को दी गयी कालोनी जिला अधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र दोर सन्तार अली पुत्र नजीर अली चकदहा ने अवगत कराया गया है कि पर्थी का नाम पात्रता सूची मे दर्ज है । लेकिन प्रधान दिनेश दार मागे गये तीस हजार रूपया न देने पर मेरे जगह पर मिलते जुलते नाम वाले अन्य व्यक्ति का नाम बदल कर व फर्जी आधार बना करके पैसे भी फर्जी तौर पर खुलवाये गये खाते मे आवंटित कर दिये गये ।