सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रायपुर अलायपुर में निसार अहमद पुत्र अब्दुल रहमान का नंबर 414 है जिसका रकबा 0.63 हेक्टेयर है । लेकिन पड़ोसी इधर-उधर काफी बढ़ – चढ़ लिए थे जिससे निसार अहमद ने उपजिलाधिकारी महमूदाबाद को प्रार्थना पत्र देकर पैमाइश करवाने की अपील की थी । जिस पर उप जिलाधिकारी महमूदाबाद ने लेखपाल ललित सिंह को पैमाइश का आदेश दिया था लेखपाल ने दिनांक 11 दिसंबर 2017 को मौके पर पहुंचकर उक्त नंबर की पैमाइश पुलिस व ग्रामीणों की मौजूदगी में करके निशान लगवा दिया था पैमाइश से दोनों पक्ष रजामंद हो गए और सुलह पर अपने अपने हस्ताक्षर बनाये । जिसके बाद विपक्षी हफीजूउद्दीन व महफूज रहमान पुत्र महबूब तथा नसीम , वसीम पुत्र मुर्तजा तथा मुमताज पुत्र मुन्ना आदि एकजुट होकर निसार अहमद की जमीन पर जबरन कब्जा करने पर आमादा हो गए निसार अहमद के कब्जा करने से रोकने पर गालियाँ देते हुये जान से मारने की धमकी दी ।निसार अहमद ने थाना अध्यक्ष सहित उच्च अधिकारियों को कब्जा दिलाने व दबंगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है ।