28 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

​सीतापुर” भैसों को चुराने  वाले एक चोरो को पुलिस ने धर दबोचा   जिसमे दूसरा चोर भाग निकला !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में चोरो और अपराधियों पे अंकुस लगाने में पुलिस अपना पूरा प्रयास जारी रखे हुए है फिर भी चोर चोरी से बाज़ नही आते है 

सदरपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर पोस्ट बकहुआ बाजार में आज रात 2 बजे कल्लू पुत्र गनेशी के दो भैसे चोरी हो गए थे।जिसमें एक भैसा रात में ही चोरो से छूटकर गांव में आ गया था।कल्लू व अन्य ग्रामीण सुबह से ही भैसे की तलाश कर रहे थे। ग्रामीण जब भैसे के पग चिन्हों को देखते हुए दिन के दो बजे मोतीलाल पुरवा के पश्चिम गन्ने के खेत में घुसे, वही पर दो व्यकित औजारों के साथ मय भैसे के पकड़ लिए गए।जिसमे एक व्यकित भाग निकलने में कामयाब रहा एक को पकड़ लिए ।कल्लू अपने भैसे को लेकर घर चले आये और ग्रामीणों ने उस चोर को 100 नम्बर डायल करके पुलिस को सौप दिया। जो। अपना नाम धनमेंद्र पुत्र मनोरथ निवासी रंडा खुर्द  बात रहा है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें