28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

​सीतापुर मनरेगा  मजदूर साथियो द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 


सीतापुर अनूप पाण्डेय/गुड्डू त्रिपाठी:NOI।सीतापुर   31,5,2017 से खैराबाद ब्लाक में  किसान संगठन के मजदूर साथियो ने  जुलाई अगस्त 2016 में मनरेगा में काम किया था ग्राम पंचायत जाजपुर ,उनसिया,गंगापुर,उल्फतरॉय तीन ग्राम पंचायतो के कुल 125 साथियो की 8से 20 दिन की मजदूरी बाकी है । नवम्बर 2016 में  जिले स्तर पर बातचीत व् धरना के बाद जिले में पैसा आया लेकिन इन साथियो का भुगतान नही किया गया ।

  न्यूज़ वन इंडिया टीम ने जानकारी ली तो मजदूरो ने जो बताया ओ चौका देने वाला मामला समने आया 

 क्या पूरा मामला
1 नवम्बर से मई 2017 तक हम लोग लगभग 17 बार ब्लाक व जिले से वार्ता कर चुके है  हर बार जाच के बाद भुगतान करने का अस्वाशन दिया जा रहा है ,काम करने के 9 माह बाद  भी बीडीओ शाहब ने ऍम बी करायी उस समय खेत में गेहू खड़ा था खड़ी फसल में काम  करने के बाद भी हम लोगो से यह बताया गया की काम कम है।   इसलिए भुगतान नही हो पाये गा  तो हम ने कहा की हमने 24 दिन काम किया है तो हमे 4 दिन की मजदूरी क्यों ले  आप तो हमारा जितना पैसा बनता है उतना मास्टररोल  में भरके भुगतान करो या फिर पूरी मजदूरी दिया जाय जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी हम लोग  धरने  पर बैठे गे हमारी मजदूरी दी जाय।


 जब इस सम्बध में बी डी ओ से वार्ता की गई तो उन्होने बताया की मजदूरो की समस्या का समाधान निकाला जा रहा है   उन मजदूरो  की  मजदूरी देने का प्रवधान बना दिया गया है उन्हें मजदूरी दी जाये गी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें