सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली इलाके में लेनदेन के विवाद में पूर्व प्रधान को उसके साथी ने गांव बुलाकर गोली मार दी। गोली लगने के बाद जख्मी पूर्व प्रधान को स्थानीय लोगों की मदद से बचाकर पोल्ट्री फार्म लाया गया। घटना कर जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख लाया गया, यहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की है।
मिश्रिख कोतवाली इलाके की ग्राम पंचायत ठाकुरनगर के पूर्व प्रधान सुशील कुमार सक्सेना 55वर्ष का नैमिषारण्य में अरबापुर मार्ग पर पोल्ट्री फार्म है। मंगलवार शाम करीब चार बजे सुशील को उनके साथी अजीतपुर निवासी रामरहीम यादव ने फोन कर बात करने के लिए अपने गांव बुलाया। गांव के निकट रामरहीम से सुशील का विवाद हो गया। इस पर रामरहीम ने तमंचे से सुशील पर गोली चला दी, जो छाती के नीचे पेट चीरती हुई पार निकल गई। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोस के झाले पर मौजूद ¨मदर सरदार मौके पर पहुंचा, जहां पूर्व प्रधान को जमीन पर लहूलुहान पड़ा देखा। आनन-फानन ¨मदर अपने साथियों की मदद से उन्हें अरबापुर स्थित पोल्ट्री फार्म लेकर पहुंचा। यहां से परिजनों की मदद से उसे सीएचसी मिश्रिख लाया गया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी पर सीओ मिश्रिख राधारमण ¨सह, कोतवाल अशोक कुमार ¨सह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ का कहना है कि रुपये के लेनदेन का विवाद सामने आया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।