सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा। उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के तहसील महोली के सभागार में कंबल वितरण कार्यक्रम में सांसद और विधायक के समर्थकों में आपस में हुई हाथापाई सांसद रेखा वर्मा चेयरमैन सरिता गुप्ता एसडीएम महोली सभागार में कंबल वितरण कर रहे थे लगभग 1:30 बजे के करीब विधायक अपने समर्थकों के साथ वितरण स्थल पर पहुंचे काफी भीड़ होने के कारण उन्होंने बाहर लगे पंडाल में कंबल वितरण करने को कहा और बाहर लगे पंडाल में बैठ गए 15 मिनट इंतजार करने के बाद पुन एसडीएम से कंबल वितरण करने के लिए बाहर फिर कहा इस पर एसडीएम ने अभी आते हैं कहकर टालमटोल करते रहे और अंदर वितरण चलता रहा इस बात से विधायक नाराज हो गए बात विवाद के बीच समर्थकों में मारपीट होने लगी विधायक के सुरक्षाकर्मी को सांसद के पुत्र अभिषेक ने धक्का दे दिया इस पर थाना पिसावां महोली इमलियासक सुल्तानपुर पुलिस मूकदर्शक बनी रही सबके होश उड़ गए जब सांसद ने खुद अपना जूता निकाल लिया गरमागरम विवाद में हाथापाई के बीच सांसद मेज के सामने आ कर पूरे मामले पर देहरी नाराजगी SDM पर राजनीति का आरोप लगाया बताते हैं कि सांसद ने विधायक के पीआरओ को जूता जड़ दिया फिर सांसद अपने पुत्र के साथ SDM चेंबर में जाकर अंदर से बंद कर लिया जिसकी सूचना आलाधिकारियों को हुई तो मौके पर DM एसपी तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष पहुंचे लगभग 1 घंटे तक बंद कमरे में वार्तालाप होती रही फिर जाकर मामला शांत हुआ तथा बाद में सभी ने समर्थकों में झगड़े होने की बात कहीं और सांसद तथा विधायक में कोई आपसी विवाद नहीं है विधायक ने कहा सांसद को हम पहले से ही अपनी बड़ी बहन मानते हैं इन्होंने चुनाव के समय हमारी बहुत मदद की