सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
मिली जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के झबरापुरवा गांव में सुबह के समय शौच गयी युवती निर्भया (वन्दना) पुत्री कढिले के साथ गांव के ही निवासी रामसेवक पुत्र सुंदरलाल व एक अज्ञात व्यक्ति ने नाजायज असलहे के बल पर गांव के उत्तर गन्ने के खेत की तरफ खीच ले गए । जबरदस्ती गंदा काम करने की कोसिस करने लगे ,चिल्लाने पर पीड़ित को जान से मार देने की धमकी के साथ साथ जाति सूचक गलिका भी दी ।परंतु पीड़ित चिल्लाने लगी जिससे आस पास में मौजूद ग्रामीण व परिजन भी मौके पर पहुचे जिससे निर्भया(वन्दना)आपने आपको बचाने में कामयाब रही ।
इस संबंध में संदना थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पर 354,506,31 ध ,हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है ।