सीतापुर. उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नूरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये सड़क हादसा सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में NH24 पर हुआ। जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक जिस गाड़ी में बैठे थे वह अनियंत्रित होकर डिवाइर पार कर गई और दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। इस सड़क हादसे में विधायक के दो गनर और ट्रक हेल्पर की भी मौत हो गई है। जबकि ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है।
ड्राइवर की आंख लगने से हुआ हादसा
खबरों के मुताबिक जिस गाड़ी में बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह बैठे थे उसके ड्राइवर की अचानक आंख लग गई। जिससे वह गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा। गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि वह डिवाइडर को फांदते हुए दूसरी तरफ पहुंच गई। जिससे सामने की तरफ से आ रहा ट्रक भी नियंत्रण से बाहर हो गया और दोनों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की काफी दूर तक इसकी आवाज भी सुनी गई। इस हादसे में विधायक समेत कुल 4 लोगों की मौत हुई है। जिसमें विधायक का गनर और ट्रक हेल्पर भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक विधायक का ड्राइवर बीमार भी था और उसका इलाज चल रहा था।
लखनऊ से बिजनौर वापस लौट रहे थे बीजेपी विधायक
यह सड़क हादसा सीतापुर जिले में कमलापुर थाना क्षेत्र के कैकेया पारा पर हुआ। जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ लखनऊ से बिजनौर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में ये दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा इतना जबर्दस्त था की विधायक की गाड़ी और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना के बाद कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शवों को काफी मशक्कत से गाड़ी के बाहर निकाला जा सका। सभी शव गाड़ी के अंदर बुरी तरह फंसे हुए थे। जब इस हादसे की खबर विधायक लोकेन्द्र सिंह के घर पहुंची तो उनके परिवार में रोना-पिटना मच गया और इलाके में मातम पसर गया।