सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अलग अलग कस्बो व् गावो में इन दिनों चोटी काटने वाले का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। अलग अलग राज्यों में अलग अलग तरह के मामले सामने आए है। किसी जगह पर कोई मंद रोशनी में दिखाई देने वालों ने महिला की चोटी तो कहीं किसी कीड़े ने, हालांकि कहीं-कहीं महिला के स्वयं से या परिजनों के द्वारा चोटी का मामले भी सामने आए।
चोटी काटने वाला कथित कीड़ा
आपको बता दें कि कानपुर में जीव वैज्ञानिकों ने भी चोटी काटने वाले एक कथित कीड़े की बात कहीं थी, जिसे चीन ने भारत पर जैविक हमले के तहत भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात जमुनापुर गांव में रेनू नाम की महिला के बाल कटने की खबर सामने आई है।
पीड़ित महिला के मुताबिक रात में वो बाल बांधकर सोई हुई थी कि अचानक उसका सिर दर्द करने लगा। वहीं, जब उसने बालों को झटका तो उसकी चोटी कट चुकी थी और वहां एक कथित कीड़ा मौजूद था। चोटी कटने पर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला की चीख पुकार सुन परिजन की नींद खुली और कीड़े को चप्पल से मार दिया।
वहीं, इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंचे मिश्रिख कोतवाल ने दोनों मरे हुए कीड़ो की पड़ताल कर बताया ये बाल काटने वाला मैकी कीड़ा है जो की सिर्फ गंदे बालो पर बैठकर काटकर उड़ जाता है